नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी का कोहराम अब बढ़ता जा रहा है। चारों ओर से मदद की गुहार लग रही है औऱ जनता अपने स्तर से ही जनता की मदद कर रही है। देश में बीते 24 घंटे में 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं 2,263 मरीजों ने अपनी गंवाई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
Provide vaccine to the states at the same rate as the Central govt. Please provide an action plan for vaccine availability to the states for running vaccination drive for those above 18 years of age from May 1, said Chhattisgarh CM in a meeting of CMs with PM Modi today pic.twitter.com/q21qco6HmU
— ANI (@ANI) April 23, 2021
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने पीएम से अनुरोध किया कि दिल्ली आने वाले ऑक्सजीन टैंकरों को ना रोका जाए।
केंद्र-राज्य को एक समान कीमत पर मिले वैक्सीन – भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhagehl) ने पीएम मोदी के साथ चल रही बैठक में सुझाव दिया कि केंद्र और राज्य को मिलने वाली वैक्सीन की कीमत एक होनी चाहिए। वहीं एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगने वाली वैक्सीन के लिए कोरोना के टीके की उपलब्धता को लेकर राज्य सरकारों को एक्शन प्लान जारी करें।