Site icon News Ganj

गुरु तेग बहादुर का सर्वोच्च बलिदान लोगों को शक्ति और प्रेरणा देता है : मोदी

PM Modi Visited Gurudwara

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर (Guru Sri Tegh Bahadur) के 400वें प्रकाशपर्व की शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा उनका सर्वोच्च बलिदान कई लोगों को शक्ति और प्रेरणा देता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं श्री गुरु तेग बहादुर को उनके 400 वें प्रकाशोत्सव के विशेष अवसर पर नमन करता हूं। उनके साहस और दलितों की सेवा के उनके प्रयासों के लिए उन्हें विश्व स्तर पर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने से इनकार कर दिया था। उनका सर्वोच्च बलिदान कई लोगों को शक्ति और प्रेरणा देता है।’

Remdesivir, नाम के पीछे मत भागें, देश में मौजूद हैं इसके कई विकल्‍प

उल्लेखनीय है कि गुरु श्री तेग बहादुर का जन्म वैशाख कृष्ण पंचमी को गुरु हरगोबिंद के घर अमृतसर में हुआ था।

Exit mobile version