नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज रविवार को जर्मनी पहुंचे हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आज रविवार शाम लगभग 6:30 बजे मैं गतिशील शहर म्यूनिख में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। इसके आगे उन्होंने बताया कि मैं प्रवासी भारतीय सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। हमारे डायस्पोरा ने विविध क्षेत्रों में खुद को प्रतिष्ठित किया है और हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।