Site icon News Ganj

यूएनजीए के 74वें सत्र को पीएम मोदी करेंगे संबोधित, जाने का क्या दे सकते हैं संदेश?

यूएनजीए के 74वें सत्र

यूएनजीए के 74वें सत्र

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान दुनिया की नजर पीएम मोदी के भाषण पर होगी। बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार शाम सात बजे के बाद न्यूयॉर्क में यूएनजीए में भाषण देंगे।

आज डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ और अधिक मज़बूत

पीएम मोदी के भाषण के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी भाषण देंगे। अपने भाषण में पीएम मोदी पाकिस्तान को घेर सकते हैं और आतंकवाद समेत कश्मीर के मसले पर पाक रुख की जमकर आलोचना कर सकते हैं। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के सत्र में पीएम मोदी सातवें नंबर पर, वहीं इमरान 10वें नंबर पर भाषण देने यानी अपनी बात रखने आएंगे।

बतातें चले कि बीते चार दिनों से अमेरिका के न्यूयॉर्क में दुनियाभर ने नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। 24 से 30 सितंबर तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में करीब 112 राष्ट्राध्यक्ष, 48 शासनाध्यक्ष और 30 से ज्यादा विदेश मंत्री महासभा को संबोधित करने वाले हैं।

Exit mobile version