लखनऊ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात के ज़रिये देशवासियों से रुबरु हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि त्योहारो में एक तरफ कुछ घर रोशनी से जगमगाते हैं, वहीँ दूसरी तरफ, उसी के सामने कुछ लोगों के घरों में अंधेरा छाया होता है। कुछ घरों में मिठाइयां खराब हो रही होती हैं तो कुछ घरों में बच्चे मिठाई को तरसते हैं। त्यौहारों का असली आनंद तभी है, जब यह अंधेरा छठे, उजियारा फैले। हम वहां की खुशियां बांटे जहां अभाव है और ये हमारा स्वभाव भी हो। कम से कम हमारे घरों में जो अधिकता में है, ऐसी चीजों को जरूरत मंदों को जरूर दें।
यह भी पढ़ें..अमेरिकी दौरे से वापस लौटे पीएम मोदी, याद की तीन साल पहले की वह रात
कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन की बधाई देकर की। ‘मन की बात’ शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि आज कार्यक्रम के दौरान उनके साथ एक खास मेहमान होंगे, वो कोई और नहीं बल्कि लता मंगेशकर थीं।
यह भी पढ़ें..ओवैसी का आरोप, यूपी के सीएम को सही जानकारी नहीं!