PM Kisan Samman

ईद के अवसर पर PM Modi जारी करेंगे ‘PM-Kisan’ की अगली किश्त

1175 0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को ईद के मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की अगली किस्त जारी करेंगे और किसानों के साथ संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी कहा, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  14 मई को पीएम-किसान योजना (PM-Kisan) के तहत वित्तीय लाभ की 8 वीं किस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे जारी करेंगे। 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये का भुगतान होगा। प्रधानमंत्री आयोजन के दौरान किसान लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि पीएम-किसान योजना (PM-Kisan) के तहत सरकार पात्र लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में एक वित्तीय वर्ष में कुल छह हजार रुपये का भुगतान करती है। इसके लिए साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त जारी की जाती है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना में किसान परिवारों को अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं।

Related Post

आईएनएक्स मीडिया केस: चिदंबरम को मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

Posted by - October 22, 2019 0
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को आज यानी मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने जमानत दे…