Site icon News Ganj

पीएम बोले- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का करें पालन

पीएम मोदी

पीएम मोदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत मजबूती के साथ खड़ा है। 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल यानी की आज खत्म होने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया। आज देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने और इस पर दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करने की सलाह दी है।

इम्युनिटी बढ़ाने के टिप्स को करें फॉलो

देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जो टिप्स दिए गए हैं। उनका पालन अवश्य करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग गर्म पानी, काढ़े का सेवन नियमित तौर पर करें। इस महामारी के बीच आयुष मंत्रालय द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के 10 घरेलू नुस्खों के बारे में बताया गया है।

आइए जानते हैं इन सभी नुस्खों के बारे में…

रोजाना सुबह उठकर फ्रेश होने के बाद एक चम्मच च्यवनप्राश जरूर खाएं। मंत्रालय द्वारा परिवार के हर सदस्य को रोजाना एक चम्मच च्यवनप्राश खाने की सलाह दी गई है। जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है। वह शुगर फ्री च्यवनप्राश का सेवन करें।

ऑयल पुलिंग थेरेपी : एक बड़ी चम्मच तिल का तेल या नारियल का तेल मुंह में लें। 2 से 3 मिनट तेल को मुंह में रखने के बाद इसे थूक दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से कुल्ला करें। दिन में 1 या 2 बार ऑयल पुलिंग थेरेपी को फॉलो किया जा सकता है।

Exit mobile version