Site icon News Ganj

गुजरात में आने वाले तूफान और प्रदूषण पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली। मंगलवार यानी आज दिल्ली समेत उत्तर भारत के प्रदूषण पर पीएम मोदी ने एक बैठक की।इस बैठक में प्रदूषण रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की। इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :-लगातार पांचवे दिन आम आदमी को पेट्रोल-डीजल से मिली राहता 

आपको बता दें गुजरात, महाराष्ट्र, दमन-दीव और दादर और नगर हवेली के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भयंकर चक्रवाती तूफान ‘महा’ के कारण भारी बारिश होने की संभावना है।वहीँ मछुआरों को छह नवंबर तक मछली पकड़ने के लिए हुए कुल निलंबन का निरीक्षण करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें :-बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40,000 तो निफ्टी का ये रहा हाल

जानकारी के मुताबिक छह नवंबर की रात और सात नवंबर की सुबह तक गुजरात और महाराष्ट्र तट को प्रभावित करेगा। कहा गया है कि 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं और 1.5 मीटर तक की ज्वारीय लहरों के साथ भारी वर्षा होने का अनुमान है।

Exit mobile version