नई दिल्ली। मंगलवार यानी आज दिल्ली समेत उत्तर भारत के प्रदूषण पर पीएम मोदी ने एक बैठक की।इस बैठक में प्रदूषण रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की। इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।
PM @narendramodi chaired a meeting in which the situation arising due to pollution in various parts of Northern India was discussed.
PM also reviewed the situation arising due to cyclone conditions in parts of western India.
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
ये भी पढ़ें :-लगातार पांचवे दिन आम आदमी को पेट्रोल-डीजल से मिली राहता
आपको बता दें गुजरात, महाराष्ट्र, दमन-दीव और दादर और नगर हवेली के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भयंकर चक्रवाती तूफान ‘महा’ के कारण भारी बारिश होने की संभावना है।वहीँ मछुआरों को छह नवंबर तक मछली पकड़ने के लिए हुए कुल निलंबन का निरीक्षण करने को कहा गया है।
Prime Minister Narendra Modi reviewed the pollution situation in #Delhi and the Gujarat cyclone situation, today morning with senior officials. Principal Secretary to the Prime Minister and Principal Advisor to the PM were amongst those present in the meeting. (file pic) pic.twitter.com/kFZysuoDBi
— ANI (@ANI) November 5, 2019
ये भी पढ़ें :-बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40,000 तो निफ्टी का ये रहा हाल
जानकारी के मुताबिक छह नवंबर की रात और सात नवंबर की सुबह तक गुजरात और महाराष्ट्र तट को प्रभावित करेगा। कहा गया है कि 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं और 1.5 मीटर तक की ज्वारीय लहरों के साथ भारी वर्षा होने का अनुमान है।