PM Modi

पीएम मोदी ने आज की मन की बात, आपातकाल को किया याद

293 0

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज रविवार को अपने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम की 90वीं कड़ी में देश की जनता के साथ जुड़कर रेडियो पर लोगों को संबोधित किया। इस कड़ी का भी ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी केंद्रों से सीधा प्रसारण किया गया। पीएम मोदी इस वक्त जर्मनी में मौजूद हैं, उन्होंने आज मन की बात कार्यक्रम में आपातकाल को याद किया। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया कि 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान भारत में “लोकतंत्र को कुचलने” का प्रयास किया गया था, दुनिया में एक और ऐसा उदाहरण खोजना मुश्किल है जहां लोगों ने लोकतांत्रिक तरीकों से “तानाशाही मानसिकता” को हराया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, “मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार ‘मन की बात’ के लिए मुझे आप सभी के बहुत सारे पत्र मिले हैं, सोशल मीडिया और NaMo App पर भी बहुत से संदेश मिले हैं, मैं इसके लिए आपका बहुत आभारी हूं। आज की पीढ़ी के नौजवानों से, 24-25 साल के युवाओं से, एक सवाल पूछना चाहता हूं और ये सवाल बहुत गंभीर है। हमारे देश में एक बार ऐसा हुआ था, ये बरसों पहले 1975 की बात है। जून का वही समय था जब ‘आपातकाल’ लागू किया गया था।

पीएम मोदी ने तत्कालीन इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए कहा कि उस दौरान सभी अधिकार “छीन” गए थे। 25 जून, 1975 को देश में आपातकाल की घोषणा की गई थी, जब इंदिरा गांधी प्रधान मंत्री थीं, और 21 मार्च, 1977 को इसे हटा लिया गया था।आपातकाल के दौरान, सभी अधिकार छीन लिए गए थे। इन अधिकारों में संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीकृत जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार था। उस समय, भारत में लोकतंत्र, देश की अदालतों, हर संवैधानिक संस्था को कुचलने का प्रयास किया गया था।

पाकिस्तानी युवक से महिला टीचर को हुआ प्यार, बॉर्डर पहुंचने से पहले उतरा बुखार

उन्होंने जोर देकर कहा कि कई प्रयासों, हजारों गिरफ्तारियों और लाखों लोगों पर अत्याचार के बावजूद, लोकतंत्र में भारतीयों का विश्वास नहीं डगमगाया।सदियों से हमारे भीतर बसे लोकतांत्रिक मूल्य, हमारी रगों में बहने वाले लोकतंत्र की भावना की आखिरकार जीत हुई। लोकतांत्रिक तरीकों से भारत के लोगों ने आपातकाल से छुटकारा पाया और लोकतंत्र को बहाल किया। पीएम मोदी ने कहा, “लोकतांत्रिक तरीकों से तानाशाही मानसिकता को हराने के लिए दुनिया में ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है।

PGI में भर्ती नंदी ने पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

 

Related Post

AK Sharma

ऊर्जा मंत्री की सक्रियता से साढ़े चार दिन में ही लग गया विशालकाय ट्रांसफार्मर

Posted by - August 20, 2022 0
बलिया। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) की सक्रियता का असर बिजली विभाग पर दिखने लगा है। उन्होंने मातहतों को…
AK Sharma

Ghazipur Accident: मृतकों के परिजनों से मिलने व घायलों का हाल जानने गाजीपुर पहुंच रहे ऊर्जा मंत्री

Posted by - March 11, 2024 0
लखनऊ। गाजीपुर (Ghazipur Accident) जिले में एक बस के हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से दुःखद…