नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में रैली करने महाराष्ट्र पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला। कहा कि पिछड़ा होने के कारण कांग्रेस ने गालियां दी। अनेक बार कांग्रेस और उनके साथियों ने मेरी हैसियत बताने वाली, मेरी जाति बनाने वाली गालियां दी है।
ये भी पढ़ें :-पार्टी से नाराज कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका, कहा – पार्टी में गुंडों को मिल रही तवज्जो
आपको बता दें इस दौरान पीएम ने ये भी कहा, ”कांग्रेस के नामदार पूरे समाज को गाली देने में जुट गए हैं। नामदार ने पहले चौकीदारों को चोर कहा और जब सारे चौकीदार मैदान में आएं। हर हिंदुस्तानी चौकीदार कहने लगा तो उनके मुंह पर ताला लग गया. अब मुंह छिपाते घूम रहे हैं।”
ये भी पढ़ें :-जाति की वजह से आडवाणी की जगह कोविंद बने राष्ट्रपति -अशोक गहलोत
जानकारी के मुताबिक इससे पहले मंगलवार को आए आंधी-तूफान से हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य कुछ राज्यों में कल आए तूफान में कई लोगों की मृत्यु हुई है। जिन्होंने अपने स्वजन खोये हैं उन परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। किसानों की फसलों का भी नुकसान हुआ है। मैंने अफसरों से कहा है कि आम जन को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाए।