Site icon News Ganj

पीएम मोदी ने एके शर्मा के कार्यों, दूरदर्शिता, अथक परिश्रम की सराहना की

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने एके शर्मा (AK Sharma) की तारीफ करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर आमजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए राज्य स्तरीय जनसुनवाई के लिए जब गुजरात सरकार ने SWAGAT कार्यक्रम शुरू किया था। उन दिनों शर्मा (AK Sharma) गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव, आईएएस अधिकारी के रूप में मेरे साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्य करते थे।

उन्होंने सीएम आफिस में स्वागत कार्यक्रम के संचालन एवं इसकी व्यवस्था को संभालने में अपना अहम योगदान दिया। एके शर्मा (AK Sharma) ने उन दिनों के SWAGAT कार्यक्रम के अपने अनुभव एवं कार्यों को इकोनामिक टाइम्स में एक आर्टिकल लिखकर साझा किया है, जिसमें उन्होंने विस्तृत जानकारी दी है।

कहा कि एके शर्मा (AK Sharma) जनप्रतिनिधियों की तरह जनसेवा करने के लिए आज उ0प्र0 में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री हैं। उन्होंने गुजरात में SWAGAT कार्यक्रम के संचालन में उन दिनों एके शर्मा द्वारा  किये गये कार्यों, दूरदर्शिता, अथक परिश्रम, सहयोग एवं क्षमता की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात राज्य में स्वागत कार्यक्रम के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में स्वागत कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ स्वयं गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान स्वागत कार्यक्रम के संचालन में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले अधिकारियों, गुजरात के नागरिकों की सराहना की और शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version