Site icon News Ganj

PM मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

PM MODI

PM MODI

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने मंगलवार को ट्वीट कर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने शहीद दिवस की शुभकामनाओं के साथ महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरणा देने की बात कही।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी।

मोदी (PM Modi) ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। जय हिंद, शहीद दिवस।

वर्ष 1931 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। आज के दिन को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

Exit mobile version