सूत्रों ने बताया कि बैठक में पीएम मोदी(PM Modi) ने पार्टी सांसदों से देश और लोगों की भलाई के लिए सतत काम करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए काम को मैं श्रेष्ठ मानता हूं, क्योंकि यह बहुत बड़ी चुनौती थी। महामारी के दौरान भारत द्वारा किए गए काम की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनुसार प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि 110 देशों के नेताओं ने वर्तमान में जारी कोविड-19 महामारी के दौरान भारत द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की है।
पीएम (PM Modi) ने कहा कि कोरोना काल मुश्किल घड़ी थी। 130 करोड़ भारतीय एक-दूसरे के लिए खड़े थे। उन्होंने किसी को भी भूखे नहीं मरने दिया। सूत्रों ने कहा कि बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे संसद के चालू सत्र में सभी बैठकों में सदन में मौजूद रहें। भाजपा संसदीय दल की बैठक को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी संबोधित किया।