नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज रविवार की सुबह जर्मनी (Germany) के चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं, 26-27 जून को जी7 शिखर सम्मेलन होगा। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पहुंचते ही पारंपरिक बैंड की धुन के साथस्वागत किया गया, इस दृश्य का वीडियो पीएमओ इंडिया द्वारा ट्वीट भी किया गया है। होने वाले इस सम्मेलन के दौरान यूक्रेन संघर्ष, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होगी।
Munich | PM Narendra Modi arrives in Germany to attend the G7 Summit under the German Presidency
(Source: DD) pic.twitter.com/aAOX4ayjGt
— ANI (@ANI) June 26, 2022
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जायेंगे जहां वे यूएई के पूर्व राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक रहे शेख खलीफा बिन जायेद अल नाह्यान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से श्रद्धांजलि देंगे। यह पूछे जाने पर जी7 शिखर बैठक यूक्रेन संकट के मुद्दे पर भारत का रूख क्या रहेगा, क्वात्रा ने कहा कि यूक्रेन संकट शुरू होने के समय से ही भारत का रूख स्पष्ट है कि जल्द से जल्द युद्ध विराम होना चाहिए और बातचीत एवं कूटनीति के जरिये समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए।
An early morning touchdown in Munich…
PM @narendramodi will participate in the G-7 Summit.
Later this evening, he will also address a community programme in Munich. pic.twitter.com/firI9zI3yo
— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2022