29 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day today) मनाया जा रहा है। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद का जन्म इसी तारीख को हुआ था और इस दिन को राष्ट्रीय खेल के रूप में मनाया जाता है।
BCCI आज कर सकती है आईपीएल 2020 के कार्यक्रम का एलान
खेल अवॉर्ड्स के इतिहास में यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वचुर्अल के माध्यम से खेल अवॉर्ड्स दिए। क्रिकेटर रोहित शर्मा और विनेश फोगाट खेल अवॉर्ड्स सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सके।
सभी पुरस्कार विजेताओं को मेरी हार्दिक बधाई!
मेजर ध्यानचंद, खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य सभी देशवासियों के लिए भी एक आदर्श हैं। साधारण परिवेश तथा सुविधाओं के बीच उन्होंने अपनी निष्ठा व कौशल से हॉकी के मैदान में असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं। pic.twitter.com/FJ2oFGmrdK
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 29, 2020
आज इस जयंती के अवसर पर नेशनल खेल दिवस (National Sports Day today) पर खिलाडियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वचुर्अल के माध्यम से खिलाडियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन खिलाडियों के नाम इस प्रकार है-
- मनु भाकर (निशानेबाजी), मनीश कौशिक (मुक्केबाजी), संदीप (पैरा एथलीट), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), सूबेदार अजय आनंत सावंत (घुड़सवारी), शिवा केशवन (ल्यूज), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबाल), दत्तू बबन भोकानल (रोइंग), राहुल अवारे (कुश्ती), सूबेदार मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), सुयश नारायण जाधव (पैरा तैराकी), चिराग चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), सारिका सुधाकर काले (खो-खो), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), संदेश झिंगन (फुटबॉल), दीपक (कबड्डी), अतानु दास (तीरंदाजी), दुति चंद (एथलेटिक्स), आकाशदीप सिंह (हॉकी) को 2020 अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
देखे क्या दिशा वकानी उर्फ दयाबेन बिग बॉस 14 में ले सकती है हिस्सा
- द्रोणाचार्य पुरस्कार लाइफटाइम कैटेगरी में धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (बॉक्सिंग), रोमेश पठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनिश्वर (पैरा लिफ्टर), नरेश कुमार (टेनिस), ओमप्रकाश दहिया (कुश्ती) को सम्मानित किया गया।
Rajiv Gandhi Khel Ratna Awardee Rani Rampal, who is also Captain of Indian Women's Hockey Team & Arjuna Awardee, Hockey player Akashdeep Singh leave for Sports Authority of India (SAI) Centre in Bengaluru to attend the National Sports Award Ceremony that is being held virtually. pic.twitter.com/nAM0a5KAi4
— ANI (@ANI) August 29, 2020
क्रिकेटर रोहित शर्मा और विनेश फोगाट इस सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सके। रोहित इस समय युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हैं, जबकि विनेश फोगाट कोविड-19 पाई गईं, जिसके चलते इस सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सकीं।