Site icon News Ganj

राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी: CM साय

CM Vishnu Dev Sai

CM Vishnu Dev Sai

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) ने राष्ट्रीय खेलों में विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों का निरंतर जारी है उत्कृष्ट प्रदर्शन, हो रहा छत्तीसगढ़ का मानवर्धन। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज योगासन प्रतियोगिता में हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, वहीं बैडमिंटन पुरुष वर्ग में इतिहास रचते हुए प्रदेश ने पहली बार कांस्य पदक हासिल किया।

अब तक राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ ने 5 स्वर्ण और 5 कांस्य सहित कुल 10 पदक जीते हैं जो प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण है। हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।

Exit mobile version