Site icon News Ganj

मलेशिया से काठमांडू पहुंचा विमान हवा में लगाता रहा चक्कर, वाराणसी डायवर्ट

AIRPLANE NEWS

AIRPLANE NEWS

वाराणसी। मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 117 यात्रियों को लेकर काठमांडू पहुंचा विमान, खराब मौसम के चलते काठमांडू (Plane from Malaysia Arrives in Kathmandu) हवाई अड्डे पर उतर नहीं सका। हवा में घंटों तक चक्कर लगाने के बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रियों से भरा विमान काठमांडू के लिए उड़ान भरा। काडमांडू विमान पहुंचने पर खराब मौसम होने के कारण विमान नीचे नहीं उतर सका। घंटे भर हवा में चक्कर लगाने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

अमिताभ ठाकुर के ‘जबरिया रिटायर्ड’ का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, दी गई चुनौती

मिली जानकारी के अनुसार मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिमालया एयरलाइन का विमान एच-9891 शनिवार को प्रातः 3:30 बजे 117 यात्रियों को लेकर काठमांडू के लिए उड़ा। विमान करीब 7:10 बजे काठमांडू हवाई क्षेत्र में पहुंच गया।

एटीसी द्वारा विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी गई

मौसम खराब और विजिबिलटी कम होने के चलते एटीसी ने विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी। इस दौरान विमान करीब एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा। विजिबिलटी सामान्य न होने की स्थिति में विमान को 8:10 बजे डायवर्ट कर वाराणसी एयरपोर्ट पर भेजा गया।

वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि काठमांडू में खराब मौसम होने के चलते हिमालया एयरलाइन विमान डाइवर्ट होकर वाराणसी आया है।  एयरपोर्ट पर सुबह 8:40 बजे विमान की लैंडिंग हुई और सभी यात्रियों को विमान में ही रोककर रखा गया था।

काठमांडू में मौसम ठीक होने के बाद रवाना

हिमालया एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय विमान होने के चलते यदि यात्री बाहर निकलते तो कस्टम और इमीग्रेशन जांच भी करनी पड़ती। हालांकि, काठमांडू में मौसम ठीक होने के बाद 10 बजे विमान वाराणसी एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए उड़ गया।

Exit mobile version