पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने पीजीआई इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी को गुरुवार को हटा दिया है। उन्हे अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी है। इससे पूर्व वह पुलिस आयुक्त के मीडिया सेल के प्रभारी रह चुके है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राजधानी की कानून-व्यवस्था को सुदृण बनाने के लिए इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी को पीजीआई थाना से हटाकर अपराध शाखा भेजा गया है।
पुलिस ने 21 किलो गांजा किया बरामद
वहीं प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग कोतवाल रहे आनंद प्रकाश शुक्ला को पीजीआई कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मध्य कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा को कैसरबाग कोतवाली को कोतवाल बनाया गया है।