लखनऊ। पीएफ घोटाले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा सुप्रीमों मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है प्रियंका ने कहा, ‘एक खबर के अनुसार बीजेपी सरकार बनने के बाद 24 मार्च 2017 को पॉवर कोर्पोरेशन के कर्मियों का पैसा डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफएल में लगा. सवाल ये है कि बीजेपी सरकार दो साल तक चुप क्यों बैठी रही? कर्मचारियों को ये बताइए कि उनकी गाढ़ी कमाई कैसे मिलेगी?’
एक खबर के अनुसार भाजपा सरकार बनने के बाद 24 मार्च 2017 को पॉवर कोर्पोरेशन के कर्मियों का पैसा डिफ़ॉल्टर कम्पनी DHFL में लगा।
सवाल ये है कि भाजपा सरकार दो साल तक चुप क्यों बैठी रही? कर्मचारियों को ये बताइए कि उनकी गाढ़ी कमाई कैसे मिलेगी?#DHFLघोटाला
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 5, 2019
ये भी पढ़ें :-लगातार पांचवे दिन आम आदमी को पेट्रोल-डीजल से मिली राहता
वहीँ मायावती ने कहा सरकार यूपी के हजारों बिजली इंजीनियरों/कर्मचारियों के हित सुरक्षित नहीं रख पाई और अब मामले में ढुलमुल नीति अपना रही है।सरकार कर्मचारियों के धन की क्षति की पूर्ति करे और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।