लखनऊ। यूपी में रविवार 22 मार्च को सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। जिसके चलते रविवार को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं रहेगा। बता दें कि यूपी पेट्रोल ट्रेडर्स एसोसिएशन न जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने के लिए यह फैसला लिया है। ऐसे मे केवल पुलिस वाहन, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड ही सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे।
22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक पूरे प्रदेश में रोडवेज बसें नहीं चलेगी
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है कि रविवार 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक पूरे प्रदेश में रोडवेज बसें नहीं चलेगी।
Uttar Pradesh Petroleum Traders Association: All petrol pumps in the state will remain closed for public on March 22 due to 'Janta Curfew'. Only police vehicles, ambulances and fire brigades will be able to use the services. #Covid_19
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2020
देश की निचली अदालतें 28 मार्च तक बंद
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सभी निचली अदालतों को 28 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं। इसमें कहा गया है जिला जज को यदि कोई केस अति महत्वपूर्ण लगे तो ही उसकी सुनवाई करवाएं बाकी बेल उन्हीं की सुनी जाएगी जो जेल में हैं। आदेश में कहा गया है कि जितने दिन इधर बंद करना पड़ रहा है, उतने दिन गर्मी की छुट्टियों में कोर्ट खोल कर काम किया जाएगा। इसमें निचली अदालत में जिला और सत्र न्यायालय, सभी ट्रिब्यूनल और सभी प्रकार की कोर्ट शामिल हैं।