नई दिल्ली। देश में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। बीते पांच दिनों में तेल की कीमतें ढ़ाई रुपये से भी ज्यादा बढ़ी हैं। पेट्रोल जहां 2.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है और तो वहीं डीजल के दाम में 2.83 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 60 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई है।
बच्चों को मेडिटेशन कराना क्यूं है जरूरी? जानें इसके फायदे
कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। अब देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.40 रुपये से बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इसी तरह डीजल की कीमत 71.62 रुपये से बढ़कर 72.22 रुपये प्रति लीटर हो गई।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.94, 80.98 और 77.96 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 68.17, 70.92 और 70.64 रुपये है। बता दें कि बुधवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 40 पैसे और डीजल के दामों में 45 पैसे प्रति लीटर के दर से बढ़ोत्तरी की थी।