Site icon News Ganj

दो दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज की नई कीमत

नई दिल्ली। दो दिनों की स्थिरता के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ गयी है। आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है। इस बढ़ोतरी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गयी।

सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के बाजार में बुधवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 107.94 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

देश की राजधानी दिल्ली के अलावा कई बड़े शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में आग लग गयी है। बढ़ी हुई कीमत के बाद इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल का असर आम लोगों पर पड़ रहा है।

बता दें कि इस महीने कुछ दिनों की स्थिरता के बाद लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़त जारी है। झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग बराबरी पर आ गयी है। रांची में पेट्रोल 102.43 रुपये और डीजल की कीमत 102.15 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।

देश के कई राज्‍यों में पेट्रोल पहले से ही 100 रुपए के पार है। वहीं मध्‍य प्रदेश के बालाघाट में तो पेट्रोल की कीमत में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है। सबसे ऊंची दरों पर पेट्रोल बेचने का तमगा हासिल करने वाले मध्य प्रदेश के बालाघाट में अब पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर की दर के करीब पहुंच गया है। यहां पेट्रोल की कीमत 118.98 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 108.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। तेल की बढ़ती कीमतों के कारण जनता परेशान है।

पेट्रोल 6.75 रुपये हुआ महंगा
पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था, वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थीं। इस समय कच्चे तेल की कीमतें 86 डॉलर के पार पहुंच गई हैं। यही वजह है कि सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमत हाल के दिनों में 6.75 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

डीजल 8.05 रुपये हुआ महंगा
पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते 24 सितंबर से डीजल की कीमत पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बढ़ी है। हाल की तेजी में यह 8.05 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 107.94 96.68
मुंबई 113.76 104.71
चेन्नै 104.70 100.89
कोलकाता 108.41 99.75
भोपाल 116.58 105.97
रांची 102.17 101.96
बेंगलुरु 111.66 102.57
पटना 111.60 103.25
चंडीगढ़ 103.84 96.35
लखनऊ 104.84 97.09
नोएडा 105.06 97.28

कच्चा तेल 2014 के बाद उच्चतम स्तर पर
सप्लाई में कमी और दुनिया के सबसे बड़े कस्टमर अमेरिका में बढ़ती मांग के बीच मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 2014 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी तेजी के साथ 86.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.1 फीसदी तेजी के साथ 84.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। लोग भले ही क्लीन फ्यूल का उपयोग बढ़ाने की बात करें, लेकिन फॉसिल फ्यूल  का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है।

 

Exit mobile version