Site icon News Ganj

फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, देश के इन दो शहरों में पेट्रोल 102 के पार

Petrol-Diesel prices

पेट्रोल-डीजल

देश में एक बियाबाड़ी कोरोना संक्रामण से जूझ रही है, वहीं पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें (Petrol-Diesel Price) जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही हैं। मई के महीने में 5वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मई माह में हुई इस बढ़ोतरी के बाद महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है।

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे महंगा होकर 91.53 रुपये प्रति लीटर पहुँच गया। वहीं डीजल प्रति लीटर 33 पैसा महंगा होकर 82.06 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

Corona in India: 24 घंटे में आए कोरोना के 3.66 लाख से ज्यादा नए मामले

सोमवार की बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं मध्यप्रदेश के अनूपनगर में इसकी कीमत प्रति लीटर 102.12 रुपये हो गई है। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल पहली बार 100 रुपये के स्तर को पार करके 100.24 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बिक रहा है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price)

बताते चलें साल 2021 में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में कुल 31 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में जनवरी के महीने में 10 बार, फरवरी में पेट्रोल और डीजल की कीमत 16 बार बढ़ाई गई। मार्च में 3 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की गई। वहीं अप्रैल में सिर्फ एक बार पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव हुआ। मई में अभी तक 5 बार पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी की जा चुकी है।

Exit mobile version