Site icon News Ganj

पेट्रोल-डीजल के दाम में 9वें दिन उछाल, मायावती हुई नाराज

Lucknow

Lucknow

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल में लगातार हर दिन 80 पैसे की बढोतरी हो रही है। आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) ने 80-80 पैसे का झटका दिया है। गुरुवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन के 10वें दिन भी नए रेट जारी किए है। 10 दिन में लगातार 9वें दिन पेट्रोल डीजल में उछाल आया है। दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है। लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल 101.66 और डीजल 93.22 में बिक रहा है। इस महंगाई को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

मायावती ने ट्वीट करके लिखा कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा आमचुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेेश सहित पूरे देश में डीजल व पेट्रोल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं, जिसकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्गो पर पड़ रही है। केन्द्र सरकार इसे कम करने हेतु उचित कदम ज़रूर उठाये।

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ और चेन्नई का ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज होगा महामुकाबला

Exit mobile version