तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज की नई कीमत

352 0

नई दिल्ली। ईंधन तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। आज डीजल के दाम 35 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दामों में 24 से 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को 35 पैसे का इजाफा किया गया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत बढ़कर 108.64 पैसे हो गई है जबकि डीजल की कीमत अब 97.37 पैसे हो गई। मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर अब 114.47 पैसे और डीजल 105.49 पैसे हो गए। कोलकाता में पेट्रोल का नया रेट अब 109 रुपये 2 पैसे हो चुका है जबकि डीजल 100.49 पैसे का हो गया है। तो वहीं, चेन्नई में पेट्रोल अब 105.43 पैसे और डीजल 101.59 पैसे का मिलेगा।

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहर पेट्रोल डीजल 
दिल्‍ली 108.64 97.37
मुंबई 114.47 105.49
चेन्‍नई 105.43 101.59
कोलकाता 109.02 100.49

 बालाघाट में पेट्रोल रुपए 120 प्रति लीटर से थोड़ा दूर
पेट्रोल की कीमतों के मामले में देश रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं मध्य प्रदेश का बालाघाट अब 120 रुपये प्रति लीटर की दर के करीब पहुंच गया है। यहां पेट्रोल अब 119.70 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 108 .95 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

मध्य प्रदेश में 120 रुपये में मिल रहा पेट्रोल

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 120.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 109.50 रुपए प्रति लीटर हो गई।

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 28 सितंबर से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। उसके बाद से 24 बार में पेट्रोल के दाम 7.45 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। वहीं 24 सितंबर से 25 बार में डीजल के दाम 8.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सितंबर से लेकर अब तक करीब 17% तक महंगा हुआ है।सितम्बर में 73.13 डॉलर प्रति बैरल की औसत रेट से कच्चा तेल का आयत हुआ था जबकि इस हफ्ते की शुरुआत तक ही ब्रेंट क्रूड फ्यूचर की कीमत 86.43 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई।

Related Post

उद्यमी वसीम अख्तर का मानना ​​है कि “जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है,”

Posted by - June 12, 2020 0
वसीम अख्तर, जो एक पत्रकार रह चुके हैं और अपना ऑनलाइन न्यूज पोर्टल चलाते हैं, चल रहे लॉकडाउन में गरीब…

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन की सुविधाएं नहीं हैं किसी एयरपोर्ट से कम, जानिए क्या है खास

Posted by - July 16, 2021 0
भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के बाद एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ तैयार हो गया है। एक साथ 1100…
nirmala sitaraman

आर्थिक वृद्धि बनाए रखने के लिए उद्योग और सरकार के बीच विश्वास जरूरी : सीतारमण

Posted by - April 20, 2021 0
कोलकाता । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच वृद्धि को बनाए…