नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का लगातार जारी है। ईंधन की कीमतों में एक बार फिर 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ देश भर में इनके दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज (16 अक्टूबर) पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं। सिर्फ अक्टूबर महीन में पेट्रोल 3.85 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी नए अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.49 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.43 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 102.15 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 94.22 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल के बेलगाम दामों ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। मध्य प्रदेश के जिला बालाघाट में पेट्रोल की दरों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बालाघाट में पेट्रोल 116.44 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 105.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।
4 प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 105.49 | 94. 22 |
मुंबई | 111.43 | 102.15 |
कोलकाता | 106.10 | 97.33 |
चेन्नई | 102.70 | 98.59 |
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा दिन है। इससे पहले 4, 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं। बता दें कि स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं।