पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल जारी, जानें आज के नए रेट

325 0

नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। एक बार फिर पेट्रोल और डीजल दोनों 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 106.89 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमतें इस साल अब तक के उच्चतम स्तर 35 पैसे बढ़कर 95.62 रुपये प्रति लीटर हो गई।  वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 112.78  रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर है, जो सभी महानगरों में सबसे अधिक है।

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज (22 अक्टूबर) शुक्रवार को नए रेट जारी किये है। पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं। नए अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.89  रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.78 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 103.63 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 95.62  रुपये प्रति लीटर है।

4 प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत-

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 106.89 95.62
मुंबई 112.78 103.63
कोलकाता 107.44 98.73
चेन्नई 103.92 99.92

अक्टूबर महीने में अब तक 17 बार से ज्यादा ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है। महज तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। सिर्फ अक्टूबर में ही पेट्रोल 5.15 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट की वजह से दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है। इसके अलावा रबी की फसल की तैयारियों के मद्देनजर किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

28 दिनों में 22 दिन बढ़ी डीजल की कीमतें

कीमतों में उतार-चढ़ाव के मामले में, पिछले 28 दिनों में से 22 दिन डीजल की कीमतें बढ़ी है, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में करीब 7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। तेल अब देश के कई हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है। पेट्रोल की कीमतें गत 24 दिनों में से 19 दिन बढ़ाई गई है, जिससे इसकी कीमतों में 5.70 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड स्तर पर

वहीं मध्य प्रदेश देशभर में पेट्रोल-डीजल अपने उच्चतम दरों के लिए जाना जाता है, उसमें सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश के बालाघाट में है जहां पेट्रोल 117.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.08 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। रसोई गैस के दाम भी यहां चरम पर हैं। ऐसे में निम्न मध्यम वर्ग की आबादी में पेट्रोल डीजल के दाम की नई उछाल मुसीबत बनकर सामने आई है। 8 से 10 हजार की नौकरी करने गांव से शहर आने वालों की आधी तनख्वाह सिर्फ पेट्रोल डीजल भरवाने में निकल जाती है।

 

Related Post

बच्चों को लेकर सिनेमा घर गए तो दिखाना पडे़गा बर्थ सर्टिफिकेट

Posted by - July 1, 2021 0
सिनेमेटोग्राफ (अमेंडमेंट) एक्ट 2021 से बॉलीवुड समेत पूरे भारत में फिल्म उद्योग में खलबली है। इस अमेंडमेंट का मतलब है…
आर्थिक सर्वे

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी विकास वित्त संस्थान की स्थापना को मंजूरी

Posted by - March 16, 2021 0
नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि मंत्रिमंडल ने विकास वित्त संस्थान Development Finance Institute (DFI)…