पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, जानें आज के नए दाम

321 0

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई लगाम लगती नहीं दिख रही है। हर दिन ईंधन तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तेल के दाम लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज सोमवार यानी 1 नवंबर, 2021 को भी तेल कंपनियों ने तेल के दामों में इजाफा किया है। ये लगातार छठा दिन है, जब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज (सोमवार) यानी 01 नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 115 रुपये के पार है।

4 प्रमुख महानगरों में पट्रोल-डीजल का दाम-

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 109.69 98.42
मुंबई 115.50 106.62
कोलकाता 110.15 101.56
चेन्नई 106.35 102.59

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 117 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 108 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 122 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट करीब 113 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण सब्जियों और अन्य वस्तुओं के दामों में भारी उछाल आया है। तेल की कीमतें बढ़ने से वाहनों के माल भाड़े और यात्री किराए में भी और बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड का दाम 85 रुपये प्रति बैरल है। जो अभी और बढ़ने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है। ऐसे में भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में आम आदमी को केंद्र सरकार से उम्मीद है कि इस मामले में हस्तक्षेप करके बढ़तों दामों में राहत मिल सके।

अक्टूबर में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी

अक्टूबर महीने में ही लगभग 24-25 दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दाम बढ़ाए हैं। 31 दिनों में 24 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। 1 अक्टूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 7.80 रुपये बढ़ गए हैं जबकि डीजल 8 रुपये महंगा हुआ है।

 

Related Post

जनता कर्फ्यू

जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च को यूपी में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

Posted by - March 21, 2020 0
लखनऊ। यूपी में रविवार 22 मार्च को सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। जिसके चलते रविवार को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं रहेगा।…

बच्चों को लेकर सिनेमा घर गए तो दिखाना पडे़गा बर्थ सर्टिफिकेट

Posted by - July 1, 2021 0
सिनेमेटोग्राफ (अमेंडमेंट) एक्ट 2021 से बॉलीवुड समेत पूरे भारत में फिल्म उद्योग में खलबली है। इस अमेंडमेंट का मतलब है…