तेल के दामों में उछाल जारी, लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

395 0

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड कीमतों के बीच तेल के दामों में जारी तेजी थामने का नाम नहीं ले रही है। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को तेल कंपनियों ने शनिवार को फिर झटका दिया। आज यानी 2 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार तीसरी बार बढ़ाए गए है। इसके साथ ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शनिवार) डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है तो वहीं, पेट्रोल (Petrol Price) 25 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, ईंधन के दामों में ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो शुक्रवार को 101.89 रुपये लीटर था। इसी प्रकार, डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, बिहार, बंगास, जम्मू कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब देश के वो राज्य हैं, जहां ज्यादातर जगहों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार है। वहीं, कई शहरों में पेट्रोल के 110 रुपये लीटर के पार पहुंच गया है। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पेट्रोल सबसे महंगा मध्य प्रदेश (सिवनी में 113.28 रुपये प्रति लीटर) और राजस्थान (श्रीगंगानगर में 113.01 रुपये प्रति लीटर) में बिक रहा है।

4 प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार है-

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.14 90.47
मुंबई 108.15 98.12
चेन्नई 99.76 94.99
कोलकाता 102.74 93.54

CNG-PNG भी हुई महंगाई
नेचुरल गैस की कीमत में 62 प्रतिशत की वृद्धि के बाद दिल्ली में शुक्रवार को सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली वाली रसोई गैस 2.10 रुपये मंहगी हो गई। दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में सीएनजी 2.55 रुपये किलो महंगी हो गई है। नई दरें 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से लागू हुईं।

 

Related Post

स्वराज सेनानी सम्मेलन परिवर्तन कुंभ

स्वराज सेनानी सम्मेलन परिवर्तन कुंभ शुरू, झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र

Posted by - February 16, 2020 0
लखनऊ। एकल अभियान का तीन दिवसीय स्वराज सेनानी सम्मेलन परिवर्तन कुंभ रविवार से शुरू हो गया है। इसमें देश-विदेश से…
Petrol-Diesel prices

पेट्रोल-डीजल के लगातार पांचवें दिन बढ़े दाम, जानें क्या है नई कीमत?

Posted by - June 11, 2020 0
नई दिल्ली। देश में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। बीते पांच दिनों में तेल की…