Site icon News Ganj

पेत्रा क्वितोवा आठ साल बाद फ्रेंच ओपन 2020 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Petra kvitova

Petra kvitova

नई दिल्ली। चेक गणरज्य की पेत्रा क्वितोवा (Petra kvitova) ने आठ साल बाद और दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने चीन की झांग शुहाई को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-4 से पराजित किया है।

सुशांत सिंह राजपूत के बहनें पहुंची बंबई हाईकोर्ट, कोर्ट से किया ये अनुरोध

ब​ता दें कि इससे पहले सातवीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा 2012 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। क्वितोवा ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है। झांग पहले सेट में जब 2-5 से पीछे चल रही थी। तब उन्होंने मेडिकल टाइम आउट भी लिया था। क्वितोवा ने इस बीच कोर्ट फिलिप चार्टियर पर सर्द मौसम से बचने के लिए गुलाबी रंग का कोट ओढ़ लिया था।

पहली बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में लॉरा 

तीस वर्षीय क्वितोवा अगले दौर में लॉरा सीगमंड से भिड़ेगी। इस गैरवरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ने स्पेन की पॉला बादोसा को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में प्रवेश किया।

Exit mobile version