दिल्ली के नांगल में 9 साल की दलित बच्ची के साथ श्मशान घाट के पुजारी द्वारा रेप के बाद हत्या का मामला देशव्यापी हो गया है, कई नेता पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, इस दौरान उनके विरोध में नारे भी लगे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
Y'day, postmortem was done on her remaining body parts. Informally, the board of doctors said they can't reach any conclusion about the cause of death. We'll handover the mortal remains soon to family for last rites: DCP South-West on alleged rape-murder of minor girl in Delhi pic.twitter.com/peYDARFdSG
— ANI (@ANI) August 4, 2021
केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया, साथ ही मामले की जांच मजिस्ट्रेट से करवाने की बात कही। उन्होंने कहा- इस केस में सरकार की तरफ से बड़े से बड़ा वकील लगाया जाएगा, ताकि दोषियों को कडी़ सजा दी जा सके। केजरीवाल से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी परिजनों से मुलाकात की, उन्होंने कहा- पीड़ित को जब तक न्याय नहीं मिलेगा मैं साथ खड़ा रहूंगा।
अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी ने भी बच्चों के परिजनों से मुलाकात की है। राहुल गांधी ने बच्ची के परिजनों से मीटिंग के बाद कहा कि हम न्याय मिलने तक एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे। राहुल गांधी के दौरे के साथ ही सियासत तेज हो गई है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा है कि रेप जैसे मामलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यदि कोई छत्तीसगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में होने वाली घटनाओं की चिंता नहीं करता है और सिर्फ दिल्ली समेत कुछ राज्यों को लेकर ही सक्रिय होता है तो यह भी एक तरह की नाइंसाफी है।
दिल्ली रेप केस : पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
इस बीच दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि बच्ची के शव के पाए गए हिस्से का पोस्टमार्टम किया गया है। इसके जरिए अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है कि बच्ची की मौत कैसे हुई थी। हम जल्दी ही बच्ची के शव का हिस्सा परिजनों को सौंपेंगे ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें। इसके अलावा पुलिस ने मुख्य़ आरोपी के घर जाकर सबूत लिए हैं। यही नहीं उसके शरीर से बायोलॉजिकल सबूत भी जुटाए गए हैं। एफएसएल टीम ने वॉटर कूलर का परीक्षण किया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है। हम आरोपियों की रिमांड की मांग अदालत से करेंगे।