UPPCS (J)

PCS 2020 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

521 0
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2020 (PCS 2020) की मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. घोषित परीक्षा परिणाम में 487 रिक्तियों के सापेक्ष 845 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस 2020 की मुख्य (लिखित) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। घोषित परीक्षा परिणाम में 487 रिक्तियों के सापेक्ष 845 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

लखनऊः वसीम रिजवी ने शिया धर्मगुरु पर लगाए गंभीर आरोप

आयोग द्वारा जारी सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 1 अप्रैल से शुरू होंगे, जिसके संबंध में विस्तृत सूचना अलग से दी जाएगी. यूपीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

इस लिंक पर चेक करें रिजल्ट-

अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सचिव जगदीश के अनुसार. परीक्षाफल आयोग के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है. 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएगी।

परीक्षा परिणाम के संबंध में आरटीआई के तहत कोई आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. यूपी के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के अधीन होगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

Related Post

Maulana ali jauhar university

मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए अखिलेश करेंगे साइकिल रैली

Posted by - March 8, 2021 0
रामपुर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 12 मार्च को रामपुर आएंगे। यहां वह …
सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
होली के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गोसाईंगंज संवाददाता के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में होली दिन दो अलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में रिटायर्ड टीचर समेत दो की मौत हो गई और युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। UP कांग्रेस में शिव पाण़्डेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहीद पथ से जीडी गोयनका मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें बाइक चला रहे युवक यक्ष मिश्रा (21) की मौके पर मौत हो गई।इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक  मूल रूप से कन्नौज निवासी विपिन मिश्रा ग्वारी विकासखण्ड, गोमतीनगर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा यक्ष मिश्रा उर्फ लकी पीजीआई की तरफ जा रहा था, तभी अंसल के पास मोड़ पर अचानक बाइक फिसल जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।  किसान आंदोलन के चलते नोएडा-दिल्ली के रास्ते ब्लॉक, सुप्रीम…
Maha Kumbh

महाकुम्भ में संतों संग पवित्र स्नान के लिए पश्चिम बंगाल से निकले 2000 श्रद्धालु

Posted by - February 22, 2025 0
महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ (Maha Kumbh) के पावन अवसर पर महाशिवरात्रि से पहले आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक…