नई दिल्ली । बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने के विधेयक को संसद ने सोमवार को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
संसद ने ‘बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021’ (Insurance Amendment Bill 2021) को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ा कर 74 फीसदी करने का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बिल का हवाला देते हुए कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने से बीमा कंपनियों को अतिरिक्त धन जुटाने और वित्तीय समस्याओं का सामना करने में मदद मिलेगी।
बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021 पहले पिछले सप्ताह राज्य सभा द्वारा पारित किया गया था।
We've been hearing about FDI limit being raised & that it'll form another East India company. It's only an upper limit, increasing doesn't mean foreign investment will increase. Policy holders' funds will be invested only within India: Finance Min Nirmala Sitharaman in Lok Sabha pic.twitter.com/WqJnKIK3nq
— ANI (@ANI) March 22, 2021