Site icon News Ganj

पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर लॉरेन वारेन का निधन

लॉरेन वारेन का निधन

लॉरेन वारेन का निधन

मुम्बई। हॉलीवुड की लॉरेन वारेन पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर के रूप में जानी जाने वाली महिला का निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके दामाद ने दी। वॉरेन के दामाद टॉनी स्पेरा ने फेसबुक पर लिखा, “घर में नींद के दौरान शांति से उनकी मौत हुई है। वह प्यारी, दयालु और दानी प्रवृत्ति की थीं। वह पशु-प्रेमिका थीं और बेजुबानों से जुड़ी कई संस्थाओं की सहायता करती थीं। वह हमेशा अपने परिवार के प्रति समर्पित रहीं। ईश्वर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें।”

ये भी पढ़ें :-‘RRR’ से नाम जुड़ते ही इस ब्रिटिश एक्ट्रेस की लगी ‘लॉटरी’ 

आपको बता दें ‘द कंज्यूरिंग’, ‘कंज्यूरिंग 2’, ‘द नन’ और ‘ऐनाबेल कम्स होम’ में लॉरेन के किरदार को एक्ट्रेस वेरा फरमिगा ने निभाया था। वेरा का कहना है कि वे खुद को धन्य महसूस करती है कि उन्हें फिल्मों में लॉरेन के रूप में पहचान मिली।

ये भी पढ़ें :-ऑस्कर विजेता रश को यौन उत्पीड़न से राहत, मिलेंगे 4 करोड़ 

जानकारी के मुताबिक हॉलीवुड की तमाम हॉरर फिल्में जैसे ‘द कन्ज्यूरिंग’, ‘द अमेटीविले हॉरर’, ‘द नन’ इन्ही की जिंदगी से प्रेरित है। इन सभी फिल्मों में लॉरेन के किरदार को एक्ट्रेस वेरा फरमिगा ने निभाया था। उन्होंने लॉरेन के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ”मेरे दुख की गहरी भावना से उनके प्रति कृतज्ञता की भावना उभरती है।  मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे उनके रूप में पहचान मिली और उनके किरदार को निभाने का सम्मान मिला।

Exit mobile version