नाश्ते में बनाएं पनीर कुल्चा, बच्चे हो जाएंगे खुश

29 0

पनीर (Paneer) की किसी भी रेसिपी को देखकर बच्‍चों के ही नहीं बल्कि बड़ों के भी मुंह पानी में आ जाता है. घर पर अगर पनीर की सब्जी बनी हो तो क्या कहने लेकिन आज हम आपको पनीर कुल्चे की रेसिपी के बारे में बताएंगे.

पनीर कुल्‍चा (Paneer Kulcha) उत्तर भारतीय रेसिपी है जिसे स्नैक्‍स और मुख्य कोर्स के रूप में परोसा जाता है. पनीर और कई तरह के मसालों से तैयार पनीर कुल्‍चा एक शानदार रेसिपी है, जिसे घर पर तैयार करना आसान है और यह बच्चों और बड़ों को समान रूप से पसंद आएगी. अगर आप खाने में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो पनीर कुल्चा बेस्ट ऑप्शन है.

इसे आप घर पर 15 मिनट में तैयार कर सकते हैं. आइए इसकी रेसिपी के बारे में जानते हैं.

पनीर कुल्चा बनाने के लिए सामग्री

आटे के लिए

मैदा- 2 कप

बेकिंग पाउडर- 1/2 चम्मच

बेकिंग सोडा- 1/4 चम्मच

दूध- 1/2 कप

दही- 1 बड़ा चम्मच

तेल- आवश्यकतानुसार

नमक- 1/2 चम्मच

चीनी- 1 चम्मच

स्‍टफिंग के लिए

धनिया पत्ती- 1 चम्मच

बारीक कटी हुई शिमला मिर्च- 1/4 कप

कटी हुई हरी मिर्च- 2

सरसों के बीज- 1 चम्मच

चावल की भूसी का तेल- 1 बड़ा चम्मच

पिसी हुई काली मिर्च- 1/2 चम्मच

टोमैटो केचप- 2 बड़े चम्मच

घी- 2 बड़ा चम्मच

जीरा- 1 चम्मच

चाट मसाला पाउडर- 1/2 चम्मच

अमचूर पाउडर- 1/4 बड़ा चम्मच

नमक- आवश्यकतानुसार

हरी चटनी- 1 चम्मच

कद्दूकस हुआ पनीर- 200 ग्राम

कटा हुआ अदरक- 1 छोटा चम्‍मच

कटा हुआ टमाटर- 1/4 कप

कटा प्याज- 1/2 कप

पनीर कुल्चा बनाने की विधि

यह एक आसान रेसिपी है जिसे आप मिनटों में बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले मैदे को एक बड़े बाउल में निकाल लें. फिर इसमें बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, चीनी, दूध, दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

आवश्यकतानुसार पानी डालें और स्‍मूथ आटा गूंथ लें. आटे में 2 चम्‍मच तेल मिलाएं और इसे एक हल्‍के गीले कपड़े से कवर करें. इसे एक घंटे के लिए अलग रख दें.

दूसरी तरफ एक पैन में तेल गरम करें और उसमें राई और जीरा डालें और इसे हल्‍का सा भून लें.

इसके बाद, प्याज, टमाटर, नमक, अदरक, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, काली मिर्च पाउडर डालें और कुछ मिनट तक भूनें. मिश्रण को अच्‍छी तरह मिक्‍स करें और ठंडा होने के लिए रख दें.

एक बार जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें, इसमें थोड़ा चाट मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर डालें. इसे अच्छे से मिलाएं और फिर इसमें टोमैटो केचप, कटा हरा धनिया और नमक डालें.

अब अपनी हथेलियों पर थोड़ा सा तेल लगा लें और एक आटे की बॉल लें और इसे छोटा-छोटा रोल करें. अगर आवश्यक हो, तो इसे चिपकने से बचाने के लिए रोल करते समय उस पर थोड़ा सा सूखा आटा डालें.

एक बड़ा चम्मच पनीर मिश्रण लें और इसे सेंटर में रखें. आटा के सर्कल्‍स के सभी साइड्स को सील करें. प्रत्येक बॉल पर थोड़ा तेल लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए अलग रख दें. अब, इसे धीरे से दबाएं और दोनों तरफ से इसकी सतह को समतल करें.

बेलन के इस्तेमाल से इसे पराठे की तरह बेलें, लेकिन बहुत ज्‍यादा प्रेशर डालने से बचें.

मीडियम आंच पर तवा गरम करें. इसके ऊपर कुल्चा डालें और थोड़ा सा घी लगाकर इसे मीडियम आंच पर ही पकाएं. दोनों तरफ से गोल्‍डन और कुरकुरा होने तक पकाएं. फिर इसे काटें और केचप या हरी चटनी के साथ गर्मा-गर्म परोसें.

Related Post

PM Modi Vertual

वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी-‘बंगाल में शांति, विकास और सुरक्षा की ललक, होगा असल परिवर्तन’

Posted by - April 23, 2021 0
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के सातवें चरण के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra…

उत्तराखंड: भाजपा मंत्री का दावा, हमने ऐसा ऐप बनाया है कि वह बारिश को भी कंट्रोल कर लेगा

Posted by - August 31, 2021 0
उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है जिसमें वे बारिश को कंट्रोल करने…