नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन एक बार फिर से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। पामेला एंडरसन की ये पांचवी शादी है। पामेला ने इस बार हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स के साथ शादी रचाई है। बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया है।
https://www.instagram.com/p/B7nf34WIWGC/?utm_source=ig_web_copy_link
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पामेला एंडरसन और जॉन पीटर्स ने एक निजी सेरेमनी के दौरान पर शादी की है। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। बता दें कि पामेला जहां 52 साल की है वहीं जॉन पीटर्स उनसे 20 साल बड़े हैं और उनकी उम्र 72 साल है। पामेला को फिल्म ‘बेवॉच’ में देखा जा चुका है वहीं डॉन पीटर्स ‘बैटमैन’ को प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं।
बता दें पामेला एंडरसन ने इससे पहले रॉकर्स, टॉमी ली और किड रॉक के साथ शादी की थी। इसके बाद उन्होंने दो बार प्रोफेशनल पोकर रिक सॉलोमॉन के साथ शादी की थी। हालांकि अब एक्ट्रेस ने हेयर स्टाइलिस्ट रह चुके प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है।
पामेला एंडरसन ने जॉन पीटर्स के लिए एक प्यार भरी कविता भी लिखी है और उन्हें हॉलीवुड का ‘ओरिजनल बैड बॉय’ बताया है। पामेला की इस कविता का नाम ही ‘द ओरिजिनल ‘बैड बॉय’ ऑफ हॉलीवुड’ है। एंडरसन ने हॉलीवुड रिपोर्टर से कहा कि कोई तुलना नहीं कर सकता, मैं उन्हें परिवार की तरह गहराई से प्यार करती हूं। बता दें कि पामेला बिग बॉस के सीजन 4 में बतौर गेस्ट भी दिखाई दे चुकी हैं।