Journalist

पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

320 0

इस्लामाबाद: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा जिले में पाकिस्तानी पत्रकार (Journalist) इफ्तिखार अहमद खान की शनिवार रात अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इफ्तिखार अहमद खान 17 सालों से एक्सप्रेस मीडिया समूह से जुड़े थे। उनके भाई हजरत बिलाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, जिन्होंने कहा था कि खान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। अहमद खान एक्सप्रेस न्यूज टीवी चैनल और उर्दू भाषा के अखबार डेली एक्सप्रेस के लिए भी काम किया था।

चश्मदीदों गवाह ने बताया कि खान ईशा की नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से निकल रहे थे तब अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक, वह अपने पीछे दो विधवाएं, चार बेटे और चार बेटियां छोड़ गए हैं। उनकी हत्या के विरोध में कई पत्रकारों ने विरोध रैली निकाली। उन्होंने दो दिनों के भीतर उसके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और उसके परिवार के लिए मुआवजे की मांग की। पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और जिला पुलिस अधिकारी सुहैल खालिद ने हत्या की घटना की जांच कर रही है।

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता बने अजीत पवार

Related Post

Imran Khan

पूर्व प्रधानमंत्री के भाई का आरोप, इमरान अपने घर में कर रहे जादू टोना

Posted by - March 25, 2022 0
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों संकट में फंसे हुए हैं। विपक्षी दलों ने 8…