पैड वुमेन तन्वी जौहरी

पैड वुमेन तन्वी जौहरी को अमेजन संभव में मिला महिला उद्यमी का अवार्ड

735 0

नई दिल्ली। पैड वुमेन के नाम से मश्हूर तन्वी जौहरी को अमेजन संभव में साल की सबसे श्रेष्ठ महिला उद्यमी के खिताब से नवाजा गया। यह सम्मान तन्वी को खुद अमेजन.कॉम के सीईओ जैफ बेजोस ने दिया है। तन्वी इससे पहले फोर्ब्स सूची में शामिल हो चुकी है।

यूपी के मथुरा की 27 साल की तन्वी फिलहाल महिलाओं के लिए जैविक तरीके से सैनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी कारमेसी की सीईओ और को-फाउंडर

यूपी के मथुरा में पैदा हुई 27 साल की तन्वी फिलहाल महिलाओं के लिए जैविक तरीके से सैनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी कारमेसी की सीईओ और को-फाउंडर हैं। वर्ष 2017 में तन्वी सुरक्षित, पर्यावरण-हितैषी, स्थायी और पूरी तरह से प्राकृतिक सैनिटरी नैपकिन का आइडिया लाईं। इस प्रकार महिलाओं के स्वच्छता उत्पादों के एक ब्रांड का जन्म हुआ।

अमेजन भारत में एक अरब डॉलर का करेगा निवेश, SME को डिजिटल बनाने पर जोर 

तन्वी ने 2015 से 2016 के बीच ट्रेवल पोर्टल और फिर एक हाइपल लोकल मार्केट प्लेस के साथ काम किया

दिल्ली के हिंदु कॉलेज से रसायन शास्त्र में ऑनर्स करने के बाद तन्वी ने 2015 से 2016 के बीच ट्रेवल पोर्टल और फिर एक हाइपल लोकल मार्केट प्लेस के साथ काम किया। सैनेटरी पैड से होने वाले रेशेज की समस्या को देखते हुए। उन्होंने बांस और कॉर्न स्टार्च से जैविक सेनेटरी पैड बनाया। हालांकि यह सैनेटरी पैड बाजार में मिलने वाले पैड से करीब 2.5 गुना महंगा है, लेकिन अब इसकी ऑनलाइन मांग काफी बढ़ गई है। तन्वी ने कहा कि मेरी कंपनी की 40 फीसदी बिक्री केवल टियर टू शहरों से होती है। फिलहाल कंपनी के 70 हजार से अधिक ग्राहक हैं।

अमेजन पर 200 गुना बढ़ी बिक्री

मुख्य रूप से इस उत्पाद श्रेणी की बिक्री ऑफलाइन बाजार के माध्यम से होती है, इसलिए अपनी ऑनलाइन पहुंच बढ़ाना और सही ग्राहकों तक पहुंचना तन्वी के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इन बाधाओं से निपटने के लिए तन्वी ने वर्ष 2017 के मध्य में अमेजन सहेली के साथ एनरोल किया। उनके लिए अवसरों के नए द्वार खुल गए। उन्हें अमेजन इंडिया पर अपने उत्पाद की वास्तविक क्षमता की जानकारी मिली। अब इस उत्पाद की बिक्री 200 गुना बढ़ गई है।

तन्वी जौहरी ने अमेजन का कहा शुक्रिया

कारमेसी की संस्थापक तन्वी जौहरी ने कहा कि कारमेसी की बिक्री के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक यह था कि अधिकांश सैनिटरी नैपकिन ऑफलाइन बेचे जाते थे। अमेजन सहेली कार्यक्रम के साथ रजिस्टर होने और सहेली टीम की जानकारियों का उपयोग करने के बाद मुझे बड़े बाजार तक पहुंच मिली और बिक्री बढ़ती गई। अमेजन इंडिया ने मेरे उत्पाद दुनिया को दिखाने की जिम्मेदारी ली, इसलिए मेरे पास अपनी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ज्यादा समय है। उन्होंने कहा कि निश्चित मासिक बिक्री से मैं अपने व्यवसाय की बेहतर योजना बना सकती हूं। तन्वी की कंपनी के अलावा वाहदम टीज को ग्लोबल एसएमबी और प्लेशीफू को डिजिटल एसएमबी ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया।

Related Post

CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव

केरल के राज्यपाल बोले- CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव करने का कोई कानूनी आधार नहीं

Posted by - January 2, 2020 0
केरल। केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार ने बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को रद्द करने के…
CM Vishnu dev Sai

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की दी शुभकामनाएं

Posted by - October 3, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने गुरुवार काे प्रदेशवासियों को देवी उपासना के पर्व की बधाई और…
CM Yogi congratulated PM Modi on his birthday

सच्चे अर्थों में भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ हैं पीएम मोदी: सीएम योगी

Posted by - September 17, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी…