Site icon News Ganj

नासिक के अस्पताल में लीक हुआ ऑक्सीजन टैंक,22 मरीजों की मौत

nasik hospital

nasik hospital

नासिक। देश में एक तरफ ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है, दूसरी ओर महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन( Zakir Hussain Hospital in Nashik)  टैंक लीक कर गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे।

देश में एक तरफ ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है, दूसरी ओर महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक कर गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया, जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे।

ऑक्सीजन लीक होने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। हालात को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है, किसी की भी मौत नहीं हुई है।

आपको बता दें कि देश में इस वक्त मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने की वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। कई राज्यों में ऑक्सीजन काफी मुश्किल से मिल रहा है, जिनमें महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है।

Exit mobile version