काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज में अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन

1143 0

लखनऊ। काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज ने रविवार को अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 विद्यालयों के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चित्रकला एवं अंग्रेजी लेखन की गतिविधियां आयोजित हुईं। इसमें छात्र-छात्राओं ने कागज पर सुन्दर चित्र अपनी रचनात्मकता तथा कल्पनाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया।

‘कराओके सिंगिंग स्टार ऑफ लखनऊ’ बने 84 वर्षीय सतीश दलेला 

चित्रकला प्रतियोगिता को आयु के अनुसार श्रेणियों में विभाजित किया

लेखन प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने रूचिपूर्वक हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता को आयु के अनुसार श्रेणियों में विभाजित किया गया जैसे चित्रों में रंग भरना, प्राकृतिक छटा (लैंडस्केप) जल संरक्षण आदि। बच्चों की नवीन कलात्मक सोच ने सबको अचंभित किया। नन्हें मुन्ने बच्चों का रंग संयोजन देखकर सभी का मन प्रफुल्लित हुआ। अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सुंदर लेखन एवं कौशल को प्रदर्शित किया।

विजेताओं को पुरस्कार वितरण 15 फरवरी को शनिवार को प्रात: 10 बजे कालेज प्रांगण में

काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के विशाल प्रांगण में प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों ने घुड़सवारी एवं हरे-भरे वातावरण का आनंद लिया। इस प्रतियोगिता में ग्रीन विले, मदर्स बेस्ट, फन एण्ड लर्न, संस्कार किड्स, बैनयन ट्री, द ब्लूमिंग बड्र्स, ट्री हाउस एवं पाठशाला प्री स्कूल ने विशेष रूप से भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण 15 फरवरी को शनिवार को प्रात: 10 बजे कालेज प्रांगण में होगा।

Related Post

CM Dhami

पौड़ी मंडल के अधिकारी नियमित बैठने के लिए रोस्टर जारी करें: सीएम धामी

Posted by - February 27, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने पौड़ी मंडल के अधिकारी को नियमित मंडलीय कार्यालयों में बैठने के लिए रोस्टर जारी करने…