लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित निशातगंज के पेपर मिल कॉलोनी में उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी एवं सेवाधाम (एन०जी०ओ0) एवं ट्युलिप आप्टिकल कैसरबाग के सौजन्य से रविवार को आयुष हेल्थ कैंप (Ayush Health Camp) एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक अरविंद एवं मुकेश महाराज द्वारा किया गया।
जानकारी देते हुए मिशन निदेशक सुखलाल भारती ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को निशुल्क दवाएं और चश्मे का वितरण करना है। उन्होंने बताया कि लगभग 100 से अधिक लोगों को निःशुल्क चश्मा दिया गया और 200 से अधिक लोगों को निःशुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया गया।
एक शख्स ने कुत्ते को दी सुपर स्पेशल पार्टी, कटवाया 100 किलो का केक
सुखलाल भारती ने बताया क्या इस तरह का आयोजन आयुष मिशन के तत्वावधान में आगे भी होता रहेगा उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से जहां गरीबों का मुफ्त इलाज होता है,वही सरकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाता है।