बालों की हालत देखकर ही आपकी बीमारी का चल सकता है पता

1017 0

हेल्थ डेस्क। भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए है कि खुद के लिए समय निकाल पाते है। जिसकी वजह से सेहत के साथ-साथ सौंदर्य में भी फर्क पडने लगता है। इन्हीं में से बालों संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पडता है। यह किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। जैसे की बालों  से जुडी समस्या हो सकती है तो आइए जाने बालों से जुड़ी कुछ जानकारियों बारे में –

ये भी पढ़ें :-अगर आप भी ज्यादा पीते है अदरक वाली चाय, तो हो जाइए सावधान 

1-आपके बाल नार्मल से अधिक रुखे और पतले हो तो आप हाइपरथायरोडिज्म से पीड़ित हैं। इसके कारण आपका वजन अचानक बढा होगा और हमेशा थकान, ठंड लगना आदि इसके कारण है।

2- आपके रोजाना कम से कम 90-100 बाल गिरते हैं तो यह सामान्य से काफी ज्यादा है। इसके पीछे आपका तनाव भी हो सकता है। साथ ही आपके शरीर में आयरन की कमी है या फिर डायबिटीज के कारण भी बाल पतले होकर टूटने लगते हैं।

3- अगर आपके सिर के ऊपरी हिस्से के बीचों बीच वाले बाल झड़ जाएं तो समझ लीजिए कि आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन की मात्रा काफी बढ़ गयी है।जिससे बालों का विकास रुक जाता है। वहीं, एक दवा ऐसी भी होती है जो बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी एजाइम के विकास को रोक देती है।

Related Post

Looking for hate in the game

अमेठी : सवालों के घेरे में राहुल गांधी का नामांकन! 22 अप्रैल को होगी सुनवाई

Posted by - April 20, 2019 0
अमेठी। अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए नामांकन के खिलाफ आपत्ति जताई गई है। अमेठी कलेक्ट्रेट में…