नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पलांवाला सेक्टर में पाकिस्तान की रविवार को नापाक हरकत का खुलासा हुआ है। नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एलओसी पर आईईडी (IED) प्लांट किया था।
#UPDATE: One of the three injured Army personnel has succumbed to his injuries, at the Military Hospital in Udhampur. #JammuAndKashmir https://t.co/GRXLfuVmR9
— ANI (@ANI) November 17, 2019
भारतीय सेना का एक वाहन जिसमें चार जवान थे, वह रविवार शाम करीब चार बजे इसकी जद में आ गया। इस दौरान हुए धमाके में सेना का एक जवान शहीद हो गया, वहीं तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक एक विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब सेना का एक दल पल्लनवाला इलाके के समीप गश्त कर रहा था। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्फोट कैसे हुआ है थोड़ी देर में सेना इस संबंध में जानकारी देगी?