राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में शिरकत करने वाले सभी खिलाड़ियों से राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर में मुलाकात की। राष्ट्रपति ने खेलों के महाकुंभ में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को अपने आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया था। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उनके साथ टोक्यो गए उनके कोच, सपोर्ट स्टाफ को भी आमंत्रित किया गया था।
President Ram Nath Kovind interacts with the Indian contingent of the Tokyo Olympics 2020 at Rashtrapati Bhavan Cultural Centre in Delhi
(Photo source: Rashtrapati Bhawan) pic.twitter.com/1ZDUrbwQYT
— ANI (@ANI) August 14, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि आपने जीत को विनम्रता से लिया और हार को गरिमा के साथ स्वीकार किया। मैं आपको बताना चाहता हूं कि 130 करोड़ भारतीय आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे और उत्साह के साथ आपका समर्थन कर रहे थे।’
I am extremely happy that you (athletes) took the win politely & accepted the defeat with dignity. I would like to tell you that 130 cr Indians were praying for your success & were supporting you with excitement: President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/5eKjhmoBCr
— ANI (@ANI) August 14, 2021
राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘हमें अपनी बेटियों पर विशेष रूप से गर्व है, जिन्होंने कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद विश्वस्तरीय प्रदर्शन किया। कोरोना महामारी के बीच आपने हमें जश्न मनाने का एक मौका दिया। जब आप किसी खेल में भाग लेते हैं तो कभी आप जीतते हैं और कभी हारते हैं लेकिन हर बार आप एक नई चीज सीखते हैं।’
रविशंकर- राष्ट्रगान गा कर अपलोड करें और सर्टिफिकेट पाएं, लोग बोले- देशभक्ति दिखाई नहीं जाती
इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘मैं एथलीटों को टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। इस टीम ने ओलंपिक इतिहास में देश के लिए सबसे ज्यादा पदक जीते हैं। आपकी उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है।’