टोक्यो ओलंपिक में पांचवें दिन भारतीय एथलीटों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। इस दौरान भारत को टेबल टेनिस स्पर्धा में एक और तगड़ा झटका लगा है। भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें तीसरे दौर में चीन के खिलाडी मा लांग ने हराया। हालांकि इस दौरान शरत ने चीनी खिलाड़ी को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन जीत से दूर रहे। मा लांग ने शरत को इस मुकाबले में 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से पटखनी। इस हार के बाद वह टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए।
The veteran Sharath Kamal goes down to China's Ma Long in his 3rd round match. This was Sharath's 4th Olympics participation. With this, the #TableTennis campaign for India comes to an end in #Tokyo2020
We witnessed some really bright results from TT at this games.#Cheer4India
— SAIMedia (@Media_SAI) July 27, 2021
इस दौरान पहले दो गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। तीसरे गेम में भी शरत कमल से उम्मीद थी। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त संघर्ष किया लेकिन शरत उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। आखिरकार तीसरे गेम में चीनी खिलाड़ी मा लांग ने 13-11 से जीत दर्ज की।
दिल्ली की बड़ी चिंता है कुछ लोगों को, इधर प्रधानमंत्री जी का क्योटो बहा जा रहा है-सूर्य प्रताप सिंह
तीसरे गेम में हारने के बाद शरत कमल का आत्मविश्वास हिल गया। जिसका असर अगले गेम में देखने को मिला। इस दरम्यान चीनी खिलाड़ी ने अपना दबदबा कायम रखा। लांग ने चौथा गेम 11-4 से जीता और पांचवां गेम भी वह इतने ही अंतर से जीतने में सफल रहे। इस तरह लांग ने पांच में 4 मैच जीतकर शरत कमल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उनका ओलंपिक सफर यहीं पर थम गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह शरत कमल का आखिरी ओलंपिक है।