फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पावन पर्व मनाया जाना हैं जो कि शिव-पार्वती (Shiv-Parvati) की शादी का दिन होता हैं। आध्यात्म की दृष्टि से यह दिन बहुत महत्व रखता हैं जिसमें शिव-पार्वती की पूजा करते हुए उनका आशीर्वाद ग्रहण किया जाता हैं। शिव की आराधना से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और तमाम तरह की परेशानियों का निपटारा होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको महाशिवरात्रि पर इए जाने वाले कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जीवन की बाधाओं को दूर कर सुख-शांति लाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…
– यदि नौकरी या व्यापार में परेशानी चल रही है तो महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखें और शिवलिंग पर जल में शहद मिलाकर अभिषेक करें। साथ ही अनार का फूल चढ़ाएं।
– महाशिवरात्रि पर जरूरतमंदों की मदद करने से जीवन में सभी प्रकार की समस्याओं का अंत होगा।
– यदि आपको अपनी कोई इच्छा पूर्ति की चाह हो तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को उनकी प्रिय वस्तुएं जरूर अर्पित करें।
– चांदी के लोटे द्वारा महाशिवरात्रि पर जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करते हुए ॐ नम: शिवाय और ॐ पार्वतीपतये नमः मंत्र का 108 बार जप करने आर्थिक उन्नति होगी।
– अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर है तो महाशिवरात्रि के दिन आप शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करें और ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।
– महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का दही से रुद्राभिषेक करने से संपत्ति में बढ़ोतरी होती है।
– यदि भगवान भोलेनाथ का गन्ने के रस से अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
– धन प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का शहद और घी से अभिषेक भी अच्छा माना जाता है।
– रुके हुए धन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के वाहन नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाएं।
– महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र का शाम के समय 108 बार जप करें।