नई दिल्ली । सरकार ने सोमवार को बताया कि 2002 से दिसंबर 2020 तक प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया (Print and Electronic Media) में 1229.15 करोड़ रूपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हुआ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी द। उन्होंने कहा, ‘उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में (Print and Electronic Media) 2000–01 से 2020-21 (दिसंबर, 2020 तक) की अवधि के दौरान कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इक्विटी आगमन 1229.15 करोड़ रूपये था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में 2000–01 से 2020-21 (दिसंबर, 2020 तक) की अवधि के दौरान कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इक्विटी आगमन 1229.15 करोड़ रूपये था।’
उन्होंने कहा कि इसमें प्रिंट मीडिया का 298.15 करोड़ रूपये और इलेक्ट्रानिक मीडिया का 931.00 करोड़ रूपये का एफडीआई इक्विटी आगमन शामिल है।
मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने मीडिया की खबरों के प्रसार और संचार की विषय वस्तु को प्रभावित करने के संबंध में विदेशी निवेश के प्रभाव का कोई आकलन नहीं करवाया है।