कोलताका। बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां के दुर्गा पूजा में शामिल होने के बाद उपजे विवाद में अब बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जब एक गैर मुस्लिम ममता बनर्जी हिजाब पहनती हैं तो मौलाना खुश होते हैं लेकिन जब एक मुस्लिम नुसरत जहां पूजा में शामिल होती हैं तो उन्हें दिक्कत होती है।
ये भी पढ़ें :-हमारी वायुसेना के अधिकारी तय करते हैं कि वे अच्छे हैं या नहीं, ऐसा ड्रामा करने की जरुरत ही नहीं- खड़गे
आपको बता दें तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा, ‘जब एक गैर मुस्लिम ममता बनर्जी हिजाब पहनती हैं और अन्य मुसलमानों की तरह से ही अल्लाह से प्रार्थना करती हैं, तब मुस्लिम धर्मगुरु खुश होते हैं और इसे धर्मनिरपेक्ष कदम बताते हैं। लेकिन जब एक गैर हिंदू नुसरत जहां एक हिंदू की तरह पूजा में डांस करती हैं और प्रार्थना करती हैं तो इससे मौलाना नाराज हो जाते हैं और इसे गैर इस्लामिक कार्य बता देते हैं।’
When Mamata Banerjee as a non- Muslim wore hijab&prayed to Allah like other Muslims,Muslim clerics were happy&called her acts secular.But when Nushrat Jahan as a non-Hindu danced & prayed in a puja mandap like other Hindus,Muslim clerics were unhappy&called her acts un Islamic!
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 7, 2019
ये भी पढ़ें :-राहुल जैसे राजनेता जो नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं, वे आजकी राजनीति में दुर्लभ ही मिलते हैं -अधीर रंजन
वहीँ मौलवी ने कहा, ‘नुसरत जहां ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। वह पहले भी ऐसे कार्यक्रमों में दिखती रही हैं। इस्लाम का जो हुक्म है उसके मुताबिक, अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा करना हराम है।’ मौलवी ने कहा, ‘उन्हें अपना नाम और धर्म बदल लेना चाहिए।