kashi

बाबा विश्वनाथ की काशी में पर्यटकों की संख्या में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी

125 0

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपनी काशी (Kashi)  भारत के अविनाशी वैभव की नई गाथा कह रही है। पीएम के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में काशी ने विकास की नई झलक पेश की है। इसका आलम यह है कि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। सिर्फ 2023 की ही बात करें तो यहां दो दिसंबर तक पांच करोड़ 38 लाख से अधिक पर्यटकों की आमद हुई। वहीं दो वर्ष में बनारस पहुंचने वालों का आंकड़ा 13 करोड़ से अधिक रहा। बनारस में रोजगार, व्यापार व कारोबार ने नई तेजी पकड़ ली। नई काशी (Kashi) का मतलब विकास, आस्था के साथ आधुनिक सुविधाएं हैं।

2023 में पांच करोड़ 38 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे काशी (Kashi)

यूपी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। सिर्फ अविनाशी काशी की ही बात करें तो दो दिसंबर 2023 तक यहां पांच करोड़ 38 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे। इसमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 5 करोड़ 37 लाख 87 हजार के आसपास रही तो विदेशी पर्यटकों की संख्या 13 हजार 700 से अधिक रही। इसके बाद भी यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।

अगस्त में 97 लाख व जुलाई में 72 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे काशी (Kashi)

काशी (Kashi) आने वाले पर्यटकों का निरंतर आना जारी है। 2023 में सर्वाधिक पर्यटक अगस्त में आए। अगस्त में 9722206 पर्यटक काशी आए, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 7262891 रहा। जनवरी 2023 में 4429590, फरवरी में 4134807, मार्च में 3781060, अप्रैल में 4267858, मई में 3225476, जून में 3696346 पर्यटकों ने पीएम मोदी की काशी का अवलोकन किया। सितंबर में 3897844, अक्टूबर में 4255674, नवंबर में 4826776 पर्यटकों का आगमन काशी में हुआ। वहीं दो दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो यह 307430 रहा। दो दिसंबर के बाद नव वर्ष तक भी यहां निरंतर पर्यटकों व श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहेगा।

2023 में भारतीय पर्यटक 5,37,87,004
विदेशी पर्यटक- 13,777
कुल पर्यटक- 5,38,00,781 ( आंकड़े दो दिसंबर तक)

2018 में भारतीय पर्यटक- 60,95,890
विदेशी पर्यटक- 3,48, 970
कुल पर्यटक- 64,44,860

2019 में भारतीय पर्यटक- 64,47,775
विदेशी पर्यटक- 3,50,000
कुल पर्यटक- 67,97,995

2020 में भारतीय पर्यटक- 8,76,303
विदेशी पर्यटक- 1,06,189
कुल पर्यटक- 9,82,492

2021 में भारतीय पर्यटक- 30,75,913
विदेशी पर्यटक- 2566
कुल पर्यटक- 30,78,479

Related Post

CM Yogi

आजादी के आंदोलन में आर्य समाज के महापुरुषों का अहम योगदान: सीएम योगी

Posted by - October 15, 2022 0
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महात्मा नारायण स्वामी के 75 वें निर्वाण दिवस पर आयोजित आर्यवीर एवं वीरांगना महासम्मेलन…
raam

अर्थव्यवस्था को ऊंचाई तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा एयरपोर्टः सीएम

Posted by - April 7, 2022 0
लखनऊ: अयोध्या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Ayodhya International Airport) के लिए नागरिक उड्डयन विभाग और भारतीय विमानपत्तन बीच भूमि लीज एग्रीमेंट हुआ।…
Yogi

भव्यता के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाएगी योगी सरकार

Posted by - October 7, 2022 0
गोरखपुर। सनातन धर्म-संस्कृति के उन्नयन तथा रामराज्य की परिकल्पना में रामायण जैसे कालजयी महाग्रन्थ की रचना कर योगदान देने वाले…

सीएम योगी आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित करेंगे स्मार्ट फोन

Posted by - September 28, 2021 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और इन्फैन्टोमीटर वितरित करेंगे। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को…